
डीडवाना-कुचामन राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक गुरुवार डीडवाना जिले के दौरे पर रहे,इस दौरान उन्होंने नगर परिषद डीडवाना में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन कर विभागीय के अधिकारियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने दो लाभार्थियों को नामांतरण प्रमाण पत्र वितरित किये और लाभार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष श्री नायक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार शिविरों के माध्यम से आमजन के कार्य त्वरित रूप से हो, सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिलना मिले,इन शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इसके लिए सभी को कार्य करना है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।