उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। बुधवार को सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने अवैध कब्जों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी गैरकानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलने से कोई नहीं रोक सकता और कानून अपना काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में माफियाओं को संरक्षण मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है और आम जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सदन के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि “ये तो भर्ती के मास्टर हैं।” इस टिप्पणी पर सदन में हंसी का माहौल बन गया। सीएम का इशारा पिछली सरकारों के दौरान हुई भर्तियों और उस पर उठे सवालों की ओर था।
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन हुए इस तीखे भाषण को सत्तापक्ष ने सरकार की सख्त नीति का संदेश बताया, जबकि विपक्ष ने इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दिया। सदन में दिनभर तीखी नोकझोंक और हंगामे के बीच सत्र का समापन हुआ।