A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

गैदर साहब जन्मदिवस पर 51 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

स्व. कृपाराम सोलंकी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


ङीङवाणा-कुचामन जिले के  मकराना शहर में 
कुम्हार समाज सेवा समिति, तहसील मकराना (जिला डीडवाना/कुचामन) द्वारा पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक सूरतगढ़ श्री डूंगरराम गेदर के 59वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर – “रक्तदान.. महादान..” का आयोजन किया गया।

इसी दौरान कामगार समाजबंधुओं ने नागौर नगर परिषद के अमर सभापति स्वर्गीय कृपाराम जी सोलंकी की पुण्यतिथि पर सामूहिक रूप से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समिति के सचिव सुरेश कुमावत ने बताया कि यह आयोजन समाज की सेवा भावना और एकता का प्रतीक है।

यह शिविर सी.बी.एम. ब्लड बैंक, मकराना में प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमें समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कुल 51 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर गैदर साहब के जन्म दिवस को समाजसेवा को समर्पित किया।

रक्तवीरों ने इस पुनीत अवसर पर रक्तदान कर पुण्यतिथि को भी मानव सेवा से जोड़ दिया। समिति पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें मानवता की सच्ची सेवा का प्रेरणास्रोत बताया और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्यों में जुड़ने की अपील की।

इस मौके पर उपस्थित रहे –
कुम्हार सेवा समिति के अध्यक्ष रामदेव प्रजापत (बोरावड़), उपाध्यक्ष ताराचंद घोड़ेला, सचिव पूरणमल (सुरेश कुमावत, मकराना), कोषाध्यक्ष अमरचंद नोखवाल, प्रचार मंत्री बाबूलाल गेदर, युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपुरोहित, रमेश बागड़ी, राजूराम जांगिड़, रणवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अब्दुल अज़ीज़ भाटी, श्याम किशन, मुकेश रैगर, रवि टेलर, हेमंत सेन, मनीष मेघवाल, सतीश सैनी, प्रेम गुणावती, रामाकिशन देवली, किशन खींवसर, ताराचंद सिहोटा, जयराम कुचेरिया, श्याम प्रजापत, मुन्नालाल कारगवाल, गोपाल, नरेंद्र धनारिया, पंकज, सूरज, रामदेव, चंचल धन्नारिया और प्रवीण गेदर सहित अनेक समाजबंधु।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मो.नं . 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!