A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोरमी जलविहार मेले का हुआ शुभारम्भ

वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ रेपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी नगर के ऐतिहासिक मेले का आज शुभारम्भ हुआ. इस मेले के शुभारम्भ में केविनट मंत्री श्री राकेश शुक्ला, पूर्ब मंत्री श्री ओ. पी. एस. भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, नगरपरिषद अध्यक्ष पुष्पा माहेश्वरी जाटव, तहसीलदार श्री मनीष दुवे, नगर परिषद सी. एम. ओ. प्रदीप ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी ओमकार यादव एवं सभी पार्षद गण एवं नगर के सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे. यह मेला कालिमर्दन सरकार की पालकी के साथ शुरू होता है सोने चांदी के डोले में काली मर्दन सरकार को बिठा कर पूरे नगर की परिक्रमा कराई जाती है. जगह जगह नगर में भजन कीर्तन के साथ कालिमर्दन सरकार का स्वागत किया जाता है. यह मेला लगभग 125बर्ष पुराना है. इस मेले की खासियत यह है कि मेले में एक दिन महिलाओं के लिए ही प्रवेश रहता है. जिसके कारण महिलाये स्वतंत्र हो कर खरीदारी कर सकें. मेले में रोजमर्रा की जरूरत के सामान के साथ साथ बच्चों के खिलोने मिठाइयाँ एवं झूलने के लिए झूले भी लगे रहते हैं. सैलानियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था रहती है. पूर्व में मेला दो दिन ही लगता था मगर स्थानीय प्रतिनिधियों के प्रयास से अब दस दिन लगेगा. मेले में दूर दूर से सेलानी आते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!