
।। गोल्डन मिशन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पर सवाल, मानकों की अनदेखी से मरीजों की जान पर खतरा।।
उत्तर प्रदेश
बस्ती।। महिला अस्पताल गेट के सामने संचालित गोल्डन मिशन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को लेकर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है और यहां मरीजों की सुरक्षा को लेकर कई खामियां सामने आ रही हैं।बताया जा रहा है कि अस्पताल में न तो एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था है और न ही पार्किंग की सुविधा। इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू के नाम पर केवल बोर्ड टंगे हैं, पर आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ नदारद हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और हाइजीन की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है।
मरीजों से मोटी फीस वसूली जा रही है, जबकि सुविधा शून्य के बराबर है। बिलिंग और दवाओं में पारदर्शिता न होने की भी शिकायतें मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे यह सब हो रहा है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। यदि समय रहते जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो यह अस्पताल कभी भी मरीजों के लिए खतरे का सबब बन सकता है।









