
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार (सीधी)
जिले के चुरहट तहसील में पदस्थ श्री राम प्रताप सोनी नायब तहसीलदार जिन्होंने 31 दिसंबर 2025 को अपनी अर्धवार्षिककी आयु पूर्ण की उनके विदाई का कार्यक्रम आज विदाई सम्मान समारोह अवध पैलेस चुरहट में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शैलेश द्विवेदी उपखंड अधिकारी एसडीएम चुरहट एवं विशिष्ट अतीथ के रूप में राकेश शुक्ला तहसीलदार गोपाल बनास सीधी एवं आशीष मिश्रा तहसीलदार रामपुर नैकिन साथ ही साक्षी गौतम व सुषमा रावत तहसीलदार चुरहट की गरिमा में उपस्थिति में विदाई सम्मान समारोह भव्यता पूर्वक संपन्नहुआ उपखंड अधिकारी एसडीएम महोदय के द्वारा उद्बोधन के दौरान सोनी जी के दायित्वों के निर्वहन निष्ठा पूर्वक ईमानदारी लगनशीलता के बखूबी वर्णन करते हुए उनसे कई अवसरों पर सीख मिलने के सीखने के प्रभु श्री राम के भाई भरत और लक्ष्मण का उदाहरण देते हुए अपने उद्बोधन में सोनी जी को भावुक पलों से सिंचित करते हुए सोनी जी शाल श्रीफल प्रशास्त्र पत्र देकर स्नेह मिलन के साथ विदाई दी गई कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान कई वक्ताओं के द्वारा सोनी जी की कार्यशैली की प्रशंसा की गई वही सोनी जी के द्वारा सभी के साथ बिताए गए यादगार पलों को सुंदर पंक्तियां के साथ पिरोया गया कार्यक्रम के आयोजन करता पटवारी विनोद दुबे दिनेश रोशन शुक्ला, अजीत तिवारी, दीपक तिवारी, ध्रुव शुक्ला, के डी केवट, के के पांडे एसडीएम कोर्ट चुरहट कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे दीपक पांडे दयाशंकर द्विवेदी संजय पांडे मणिराज सिंह सुशील सिंह निर्वाचन शाखा तहसील कार्यालय से आशीष सिंह राजेश पटेल श्रीमती रमा पांडे एकता मिश्रा अर्चना पटेल एवं समस्त तहसील कार्यालय के स्टाफ समस्त पटवारी चौकीदार अन्य कार्यालयीन स्टाफ मानिक लाल गुप्ता पत्रकार चुरहट एवं आम नागरिक उपस्थित रहे









