
दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_ समाज में सकारात्मक सोच और सेवा भाव का संदेश देते हुए महुली निवासी अमन गुप्ता पुत्र तेजबली गुप्ता ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। शुक्रवार को वे अपने परिवार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों में फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
फल वितरण के दौरान अमन गुप्ता ने कहा कि –
“जन्मदिन केवल केक काटने या पार्टी करने का दिन नहीं होना चाहिए, बल्कि इस दिन समाज और जरूरतमंदों के बीच रहकर खुशी बांटना ही सबसे बड़ा उत्सव है। अगर हममें से हर व्यक्ति अपनी खुशियों का थोड़ा हिस्सा दूसरों के साथ साझा करे तो समाज में आपसी सहयोग और भाईचारा और अधिक मजबूत होगा।”
उनके इस पहल से मरीजों और उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उपस्थित लोगों ने अमन गुप्ता के इस विचार की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम समाज में मानवता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने अमन गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमन गुप्ता की इस पहल से समाज में निश्चित ही सकारात्मक संदेश गया है कि असली खुशी दूसरों की मदद करने में ही है।