
धमतरी/नगरी ब्लाक से एक बड़ा हादसा धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक में भरे धान की बोरियों लोड थी जो की धान की बोरियां सड़क पर बिखर गई जिससे कुछ धान की बोरिया फट गई जिसके चलते नुकसान होने की अंदेशा लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा नगरी थाना क्षेत्र में नगरी से सांकरा मुख्य मार्ग में महानदी के पास हुई है, बताया रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुई जब ट्रक क्रमांक CG 07 CG 6115 उमरगांव धान खरीदी केंद्र धान लोड कर वापस संग्रहण केन्द्र भोयना,धमतरी जा रही थी।इसी बीच सांकरा से नगरी मार्ग पर महानदी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ये हादसा किस वजह से हुई ये अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक करीब 720 कट्टा यानी 280 क्विंटल धान भरा हुआ था,जहां हल्का मोड़ होने के वजह से बैलेंस बिगड़ा गया होगा और फिर ट्रक पलट गई होगी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गई।हालांकि हादसे में चालक सुरक्षित बताए जा रहे है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर मामले की जांच शूरु कर दी है, बताया जा रहा है कि ट्रक 12 बजे करीब उमरगांव से निकली थी जिसनके बाद दोपहर को ये घटना हुई है











