
पाबूजी महाराज माचडी धाम की ओर से
भौरंगी धाम गौशाला के भव्य गेट का मुहूर्त एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा।
भौरंगी धाम गौशाला में एक शाम गौ माता के नाम।
भौरंगी धाम गौशाला मे आयोजित कार्यक्रम के तहत पाबूजी महाराज माचडी धाम की ओर से भौरंगी धाम गौशाला के भव्य गेट का मुहूर्त एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम दिनांक 6 अक्टूबर रविवार को प्रातः 8:15 बजे रामायण पाठ के साथ प्रारंभ होगा ।दिनांक 7 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 9:15 बजे से हवन पूजन रात्रि 8:00 बजे से विशाल जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जागरण में स्थानीय कलाकार, आकृति मिश्रा,
संजय राजस्थानी, जगमोहन पाराशर, वकील निराला, भवानी सिंह कोलू. अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के तहत दिनांक 8 अक्टूबर मंगलवार को
प्रातः 9:15 बजे भव्य कलश यात्रा श्री पाबूजी महाराज धाम रेबारपुरा से भौरंगी धाम गौशाला तक निकाली जाएगी। इसी दिन प्रातः 12:15 बजे मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा।
मूर्ति स्थापना के पश्चात दोपहर 1:00 से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में गौ सेवक देशराज देवासी, गौ सेवक शिम्भू देवासी,
सहित सभी भौरंगी धाम गौ सेवक उपस्थित रहेंगे। यह सभी जानकारी
मीडिया कर्मी प्रदीप शर्मा को भौरंगी
गौ सेवकों द्वारा दी गई है
- निवेदक- समस्त भौरंगी धाम गौशाला एवं समस्त गौ सेवक रा
जगढ़,(अलवर)
जगढ़,(अलवर)












