
ब्रेकिंग बस्ती।
बस्ती में टीवी चैनल के पत्रकार धर्मेश अग्निहोत्री पर हुआ जानलेवा हमला।
बस्ती के कुद्ररहा चौकी पर तैनात सिपाही गिरजा शंकर वर्मा और वीरु यादव पर हमला करने का पत्रकार ने लगाया आरोप।
सोची समझी साजिश के तहत पत्रकार धर्मेश अग्निहोत्री पर हुआ हमला।
हमले में शामिल हुआ upp का सिपाही गिरिजा शंकर वर्मा पर लगा है लूटपाट का भी आप।
पत्रकार धर्मेश अग्निहोत्री से करीब ₹1700 रुपए एक सोने की अंगूठी की हुई है लूट।
सिपाही गिरजा शंकर वर्मा को बचाने में जुटे पुलिस के आला अधिकारी।
अपने आप को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का पदाधिकारी बताने वाला युवक भी लूटपाट में है शामिल।
राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो का अधिकारी बताता है अपने आप को वीर प्रताप यादव वीरू।
पीड़ित पत्रकार की पत्नी का अवैध संबंध है सिपाही गिरजा शंकर वैर वर्मा के साथ।
अगर मोबाइल CDR की हो जाए
तो घटना में शामिल कई नकाबपोशों के चेहरे हो जाएंगे बेनकाब।
लगभग 1 साल से पीड़ित पत्रकार की पत्नी के साथ सिपाही के हैं अवैध संबंध करता है फोन पर बात।















