

बिजनौर जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कई थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत तीन प्रमुख थानों के प्रभारियों को बदला गया है।
साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को अब मंडावली थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, किरतपुर की थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी को उनके पद से हटाकर साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया गया है।
मंडावली थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को किरतपुर थाने की कमान सौंपी गई है। यह फेरबदल जिले की पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
किरतपुर की प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी के खिलाफ पिछले काफी समय से स्थानीय नेताओं और अन्य लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को भी इस तबादले का एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है।







