
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 11 जनवरी 2026
भाजपा गया विधानसभा की संगठनात्मक बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न
गया।
भारतीय जनता पार्टी, गया विधानसभा की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आज गया जिला में एनडीए सरकार के गठन के उपरांत उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा इसे राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना और गौरव का प्रतीक बताया गया। साथ ही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “जी राम जी योजना” के सफलतापूर्वक लागू होने पर भी नेताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस योजना के लागू होने से देश के एक बड़े वर्ग को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और समावेशी विकास को गति प्राप्त होगी।
बैठक में विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई तथा आगामी समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु भविष्य की रणनीतियों पर सर्वसम्मति बनी। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प को दोहराया।
बैठक का समापन संगठन को और मजबूत बनाने, जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देने तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने के संकल्प के साथ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा गया जिला अध्यक्ष श्री विजय मांझी, जिला उपाध्यक्ष श्री विकास कुमार, श्री सुनील कुमार सिन्हा, श्रीमती निकिता रजक, जिला मंत्री श्री नीरज निश्चल उर्फ मुनी लाल, मंडल अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार धीरू, श्री हरि यादव, श्री सूरज राणा, श्री राजेश मस्तान, श्री गुंजन मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री ऋषि लोहानी, युवा मोर्चा के महामंत्री श्री सागर सचदेवा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गया जी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़











