A2Z सभी खबर सभी जिले की

भोजीपुरा (बरेली)। उपनिदेशक पंचायत महोदय के दिशा निर्देशन में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक एवं सचिव का दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर भोजीपुरा विकासखंड सभागार में एडीओ पंचायत संजय दीक्षित, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं अन्य द्वारा प्रार्थना से शुभारंभ किया गया।

पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत सचिव का स्वयं की आय के स्रोत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण भोजीपुरा में प्रारंभ -विभिन्न विधियों का किया उपयोग

पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत सचिव का स्वयं की आय के स्रोत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण भोजीपुरा में प्रारंभ
-विभिन्न विधियों का किया उपयोग
भोजीपुरा (बरेली)। उपनिदेशक पंचायत महोदय के दिशा निर्देशन में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक एवं सचिव का दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर भोजीपुरा विकासखंड सभागार में एडीओ पंचायत संजय दीक्षित, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं अन्य द्वारा प्रार्थना से शुभारंभ किया गया। जिसमें विकासखंड के समस्त पंचायत सहायक एवं सचिव ने हिस्सा लिया। पंजीकरण के उपरांत किट का वितरण करते हुए एडीओ पंचायत संजय दीक्षित एवं राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और उद्देश्य पर चर्चा की। प्रशिक्षण देते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत की अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए व्यवहार विज्ञान के सिद्धांत पर चर्चा की और ओएसआर बढ़ाने हेतु संभावित स्रोत, गांव के विकास के लिए गांव की अपनी आय के महत्व को चार समूह बनाकर चर्चा करते हुए खेल, समूह कार्य, केस स्टडी, रामपुर मिलक की ग्राम पंचायत धमौरा की सफल कहानी आदि के माध्यम से समझाया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, प्रतिपाल सिंह, वीर सक्सेना, अनीता गंगवार द्वारा पंचायती राज एक्ट में प्रावधान, पंचायत प्रोत्साहन प्रतिपूर्ति योजना, मातृभूमि योजना, गांव के विकास के लिए ओएसआर, तालाब का पट्टा आदि से आय, पानी सप्लाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरे से आय, गुणवत्तापूर्ण सेवा और यूजर चार्ज का अंतर संबंध पर चर्चा की। इस दौरान पंचायत सचिव जितेंद्र गंगवार, उल्फत सिंह, प्रभात चंद्र गुप्ता, कमल कुमार, रवि नागर, अजय वंश, विकास खरे, रविन्द्र सिंह राना, रेखा रानी, राजीव आनंद, निशा सहित पंचायत सहायक साक्षी गंगवार, मीनू गंगवार, नगमा, रीना यादव, सौम्या, प्रियंका मौर्य आदि पंचायत सहायक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, राहुल पाठक आदि का विशेष सहयोग रहा। एडीओ पंचायत संजय दीक्षित ने बताया कि आज पंचायत सहायक एवं लेखाकार कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा ग्राम पंचायत सचिव ने प्रशिक्षण लिया जिसका समापन गुरुवार को होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!