A2Z सभी खबर सभी जिले कीभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल में आया ड्रग्स जिहाद का मामला नशे के विरुद्ध भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल,एमडी पाउडर, दो कार जप्त

आनन्द यादव बैरसिया 7389982336

ब्रेकिंग न्यूज -भोपाल:

भोपाल में आया ड्रग्स जिहाद का मामला

क्राइम ब्रांच ने बीते दिन ड्रग्स पेडलर के संदेह में हिरासत में लिया था दो युवकों को

हिरासत में लेने के बाद क्राइम ब्रांच को आरोपी यासीन के मोबाइल से मिले लड़कियों के चौका देने वाले आपत्तिजनक वीडियो

पुलिस के मुताबिक लड़कियों को ड्रग्स देकर बना थे उनका वीडियो

न्यू यूजर लड़कियों को कई बहानों से बहला फुसलाकर देते थे उनको ड्रग्स

ड्रग्स देने के बाद लड़कियों के साथ यौन शोषण से लेकर उनके साथ मारपीट करने तक के पुलिस को मिले आरोपी के मोबाइल से वीडियो

20 से ज़्यादा वीडियो लड़कों को बंद करके मारपीट के भी मिले मोबाइल में सामने

दो गाड़ियों को क्राइम ब्रांच ने किया जब्त

पुलिस ने कहा वीडियो के आधार पर आरोपियों की रिमांड मांगी गई थी

इन वीडियो को आइडेंटिफाइड कर आगे की जांच को जाएगी

रिमांड मे पूछताछ कर और भी खुलासे होने की संभावना

शाही दरबार से गिरफ्तार यासीन के पास एक ग्राम और उसके चाचा के पास 2 ग्राम एमडी मिली

यासीन की गाड़ी से एक अवैध पिस्टल भी पुलिस ने की जब्त

 

नशे के विरुद्ध भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल,एमडी पाउडर, दो कार जप्त

पीड़ित व्यक्ति स्वयं के साथ हुई घटनाओ रिपोर्ट या जानकारी क्राइम ब्रांच अथवा थाने को व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट कर सकते हैं या फोन पर अपनी जानकारी दे सकते हैं ताकि उनके साथ हुई घटनाओ पर पुलिस कार्यवाही की जा सके ।

सैफुद्दीन एवं शाहरुख उर्फ आशू मामले में दो संदेहियो को पकड़कर पूछताछ की गई । शाबर और यासीन से पूछताछ में ड्रग्स एवं आर्म्स बरामद किया गया हैं इस संबंध में पुलिस रिमांड की आगे कार्यवाही की जा रही हैं ।

  1. आरोपी यासीन के मोबाइल में पिस्टल एवं रिवाल्वर जैसे हथियारों के फोटो हैं । जिसमें अन्य आसामाजिक व्यक्तियों के साथ पीड़ितो को डराया धमकाया जा रहा हैं उन व्यक्तियों की पहचान की जा रही हैं ।

  2. कई लड़कियों एवं महिलाओ के साथ आपत्तिजन शारीरिक शोषण के वीडियो हैं । जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों एवं पीड़ितो की पहचान किया जा रही हैं ।

  3. आरोपी यासीन के मोबाइल में मिले मारपीट के विडियो में अड़ीबाजी की जा रही हैं संभवतः पीड़ित व्यक्ति अपहरण कर बंधक बनाए गए हैं । इन पीड़ितो की पहचान की जा रही हैं ।

  4. यासीन के मोबाइल में ड्रग्स के फोटो विडियो मिले है, इनमें पीने वालो की पहचान कर खरीदने एवं बेचने वालो का नेटवर्क पता किया जा रहा है । एवं ड्रग्स कहां रखा हैं इसकी जानकारी पता की जा रही हैं ।

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय गिरफ्तारी दिनाँक बरामद माल का विवरण-

01 यासीन उर्फ मिंटू पिता शफीक अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नं 06 ओल्ड एमएलए क्वाटर बुधवारा भोपाल क्लब डीजे का काम 22.07.2025 1.05 ग्राम एमडी पाउडर

पिस्टल

महिन्द्रा स्कॉर्पियों…

02 शावर पिता शरीफ अहमद उम्र 42 वर्ष निवासी मकान नं 33 लोकपरता स्प्रिंग नियर अब्बास नगर गांधी नगर भोपाल म.प्र. प्रापर्टी सेलिंग का काम 22.07.2025 2.052 ग्राम एमडी पाउडर

बीई 6 महिन्द्रा ….

03 सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन उम्र 28 साल निवासी 9/10 गली नंबर 02 नूर प्रेस के पास भौईपुरा बुधवारा भोपाल प्रायवेट कार्य 18.07.2025 8.37 ग्राम एमडी पाउडर ….

04 आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बागफरत अफजा गंली नं.06 ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल प्रायवेट कार्य 18.07.2025 6.76 ग्राम एमडी पाउडर

ACTIVA MP04ZS3785

वर्तमान घटनाक्रम- दिनाँक 18.07.25 सब्जी मंडी टीन शेड के पास थाना गोविन्दपुरा भोपाल में दो लडके 1.सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन उम्र 28 साल निवासी 9/10 गली नंबर 02 नूर प्रेस के पास भौईपुरा बुधवारा भोपाल 2.आशू उर्फ शाहरूख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बागफरत अफजा गंली नं.06 ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल मादक पदार्थ एमडी पाउडर का कुल वजन 15.14. ग्राम पाया गया । परिवहन में उपयोग किया गया दो पहिया वाहन ग्रे कलर की स्कूटी जिसका नंबर MP04-ZS-3785 एवं एक एन्ड्राइड मोबाईल फोन विधिवत जप्त किया गया । आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पूर्व के घटनाक्रम में गिरफ्तार आरोपी- दिनाँक 09.02.2025 दो लड़के जो लगभग 20 -22 साल के होगे, जो एम.डी. पाउडर लेकर रूस्तम आहता श्यामला हिल्स के सामने गली में खड़े होकर बैचने के लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल रूस्तम खाँ अहाता के आगे गली पहुचे 1.समीर उद्दीन पिता शरीफ उद्दीन उम्र 20 साल निवासी म.न. 11/02 अनवर मछली के घर के पास बुधवारा तलैया भोपाल 2. सोहेल खान पिता अनवर खान उम्र 23 साल निवासी म.न. 11/02 अनवर मछली के घर के पास मादक पदार्थ एमडी होना बताया । आरोपीगण का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पाय जाने से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। समीर एवं सोहेल द्वारा एमडी सैफउद्दीन से खरीदना बताया था । सैफुद्दीन पर इस मामले में 5000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय गिरफ्तारी दिनाँक बरामद माल का विवरण-

01 समीर उद्दीन पिता शरीफ उद्दीन उम्र 20 साल निवासी म.न. 11/02 अनवर मछली के घर के पास बुधवारा तलैया भोपाल मजदूरी 09.02.2025 6.91 ग्राम एमडी पाउडर

02 सोहेल खान पिता अनवर खान उम्र 23 साल निवासी म.न. 11/02 अनवर मछली के घर के पास बुधवारा तलैया भोपाल मजदूरी 09.02.2025 7.10 ग्राम एमडी पाउडर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!