
प्रेष विज्ञप्ति
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढी हुई दर पर राशि अंतरण का सीधा प्रसारण किया गया।
आज दिनांक 10.09.2025 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत माह-अगस्त, 2025 का नई दर (1100 रूपये प्रतिमाह) से पेंशन की राशि अंतरण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार, गया में जिला पदाधिकारी, गया श्री शंशाक शुभंकर की उपस्थिति में किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के लगभग 448 पेंशनधारी माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा राशि अंतरण का वर्चुवल कार्यक्रम टी.वी/स्क्रीन के माध्यम से पूरा प्रसारण को देखे एवं सुने।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनधारियों के लिए बैठने की व्यवस्था, नास्ता/पानी उपलब्ध कराया गया।
जिला पदाधिकारी, गया द्वारा उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) एवं सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया था।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस), गया सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया एवं सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, गया सहित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया के सभी कर्मी उपस्थित थे।
वर्तमान में गया जिला अंतर्गत योजनावार लाभुकों की संख्या निम्नवत् है :-
1. इन्दिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना – 155201
2. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – 220419
3. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 17467
4. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 51739
5. बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना – 45066
6. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना – 1161
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़