
डीडवाना-कुचामन जिले मे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को डीडवाना स्थित मालियान सूर्य मन्दिर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा में नव चयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी नव चयनितों को शुभकामनाएँ प्रदान की और राजकीय सेवा में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी नव चयनितों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बांसवाडा में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया।
रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पशुधन परिचर के 124, कनिष्ठ लिपिक के 134, कनिष्ठ अनुदेशक के 32, कनिष्ठ अभियंता के 7, छात्रावास अधीक्षक के 5 एवं वरिष्ठ अध्यापक के 4 पदों सहित कुल 306 नव चयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, जिलाध्यक्ष सुनीता रान्दड, जीतेंद्र सिंह जोधा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।