रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रूप से लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है और यह दिन भारत के रक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन पर कहर बरपाती है और यह प्रोजेक्ट महज 40 महीनों में पूरा हुआ है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने लक्ष्यों को पूरा करता रहेगा, और यूपी फिर अपने पुराने वैभव को प्राप्त करेगा. सीएम योगी की टीम की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए राजनाथ ने भारत को दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक बताया.
उन्होंने ब्रह्मोस को सबसे तेज सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल बताया और इस उपलब्धि को एक लैंडमार्क डे के रूप में दर्शाया.