A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेपंजाबसमाचार

शहीदी जोड़ मेले से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार बच्ची को रौंदा, 11 वर्षीय छात्रा की मौत

जसमीत कौर फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से लौट

रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार 11 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा भदसों-नाभा रोड पर खडड़ा पैलेस के पास सोमवार को हुआ।

मृतक बच्ची की पहचान चौथी कक्षा की छात्रा जसमीत कौर के रूप में हुई है, जो स्कूल में छुट्टी के चलते अपने मामा गुरदीप सिंह के साथ स्कूटी पर गांव सहोली लौट रही थी। बताया जा रहा है कि शहीदी जोड़ मेले से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तेज गति से आ रही थीं। सड़क किनारे खड़े होने के दौरान दो ट्रैक्टर तो निकल गए, लेकिन तीसरे ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर-ट्रॉली जस्मीत कौर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरदीप सिंह को गंभीर हालत में नाभा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगे तेज साउंड सिस्टम और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!