
*सज्जन वर्मा ने कहा कैलाश विजयवर्गीय को रेपिस्ट… नराधम… और भेड़िया*
*भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने पर जमकर भड़के*
*कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिया सज्जन वर्मा को जवाब*
*बोले कुर्सी जाने से फ्रस्टेशन में है वो…*
वन्दे भारत न्यूज चैनल उज्जैन
सज्जन वर्मा विजयवर्गीय को बोले नराधाम … भाजपा की खाल में छुपा भेड़िया, इसको इंदौर वाले लोग वोट देकर कैसे जीता देते हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करने पर भड़के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा बोले भाई बहन के पवित्र रिश्ते को बदनाम कर रहे हैं घटिया सोच के लोग । इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा गंभीर आरोप भी कैलाश विजयवर्गीय पर लगाते हुए कहा कि जब विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के प्रभारी थे तब उन्होंने कई बार कलकत्ता की महिला से रेप किया जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कांग्रेस अपनी पर आएगी तो भागते फिरेंगे सारे विधायक पुत्र..
विजयवर्गीय ने जवाब में कहा बच्चों और बुड्ढों को माफ़ करने का नियम है । सज्जन वर्मा frustrate फर्स्ट्रेट है… कुर्सी जाने के कारण फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं पहले माल सुतने की आदत थी।