

थाना जियावन पुलिस ने ज्वेलरी शॉप चोरी का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार
थाना जियावन पुलिस टीम ने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का सफल खुलासा करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ₹1.76 लाख कीमत का सोना-चांदी का आभूषण बरामद किया है। फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।








