A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्वस्थ गांव की ओर कदम—बोरसी में होगा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला । गरीब-अमीर सबके लिए एक समान इलाज—बोरसी में निशुल्क आयुष रोग निदान शिविर

बीमारियों पर आयुर्वेद का प्रहार—ग्राम बोरसी में निशुल्क चिकित्सा शिविर


बलौदाबाजार।
स्वस्थ समाज की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोरसी (धवई/बोरसी) में दिनांक 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक द्वितीय विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर निशुल्क आयुष स्वास्थ्य रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का संचालन आयुष ग्राम मोपका के तत्वावधान में किया जाएगा।

इस एक दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर, सुलभ और भरोसेमंद आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर प्रभारी डॉ. ममता मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह शिविर केवल उपचार का माध्यम नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जीवनशैली सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

शिविर में सामान्य रोगों जैसे पुराना सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, बुखार, अपच, खुजली सहित अनेक मौसमी बीमारियों की जांच की जाएगी। वहीं लंबे समय से पीड़ित रोगियों के लिए वात रोग, उदर रोग, श्वास रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, मधुमेह (शुगर), उच्च रक्तचाप (बीपी) तथा वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का भी आयुर्वेदिक पद्धति से परीक्षण व उपचार किया जाएगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के उपरांत सभी आवश्यक आयुर्वेदिक औषधियां पूर्णतः निशुल्क वितरित की जाएंगी। शिविर में महिला चिकित्सक की भी विशेष उपलब्धता रहेगी, जिससे महिलाओं को परामर्श एवं उपचार में सहजता मिल सके।

आयुर्वेद के जीवनदायी संदेशों को भी इस शिविर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा—
“मूनगा सांग जो नित्य खाएं, खून की कमी दूर भगाएं”
“सुबह की हवा—एक लाख रुपए की दवा”
“जौन मनुष्य सुबह नहाए, ताको देख वैद्य पछताए”

डॉ. मिश्रा ने बताया कि औषधि समाप्त होने की स्थिति में रोगियों को शासकीय आयुर्वेद औषधालय मोपका में पुनः परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा दी जाएगी।

यह शिविर न केवल उपचार का अवसर है, बल्कि स्वस्थ जीवन, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के प्रति विश्वास को मजबूत करने का अभियान भी है। ग्राम बोरसी सहित आसपास के सभी ग्रामवासियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और स्वस्थ, सशक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!