
हाथरस आज दिनांक 26 /9 /2025 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाथरस सुरक्षित 78 को स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश बाबू वर्मा फांटे वालौं ने स्वर्णकार समाज का पूर्ण समर्थन व सहयोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी काके जी को देने का ऐलान कर दिया और उसी के साथ सपा प्रत्याशी श्री काके जी का समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा पगड़ी और माला पहनाकर देवी मां की तस्वीर भेंट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया
श्री काके जी ने स्वर्णकार समाज को विश्वाश दिलाते हुए कहा कि समाज के उत्थान सम्मान सहयोग के लिए 24 घंटे तत्पर उपलब्ध रहूंगा ये मेरा वादा है
स्वागत करने वालों में स्वर्ण कार समाज के जिला अध्यक्ष बॉबी सुनार अध्यक्ष अरविंद कुमार स्वर्णकार राजकुमार स्वर्णकार अंकुर सुनार महेश वर्मा श्री जीजा स्वर्णकार मनीष सुनार निखिल सोनी सुनीलकुमार पिंटू सिंह अन्य लोग मौजूद रहे