
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे भारत और दुनिया में बड़ी उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस बार “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के साथ दुनिया भर में उत्साह के साथ योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिक के साथ योग किया। विशाखापट्टनम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। इसी श्रृंखला में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मकरोनिया महाविद्यालय में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में सहभागिता की। लाइव प्रसारण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दुनिया तनाव,अशांति और अस्थिरता से गुजर रही है। कई क्षेत्रों में यह स्थितियां लगाकर बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में योग हमें शांति का रास्ता दिखाता है। आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। मुझे गर्व होता है कि जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी ब्रेल में योग शास्त्र पढ़ते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं। गांव-गांव में युवा साथी योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं। एवरेस्ट की चोटियां या समुंदर का विस्तार हो, एक ही संदेश आता है कि योग सभी का है और सभी के लिए है। लाइव प्रसारण के पश्चात कार्यक्रम में शामिल विद्यालय परिवार,विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों को विधायक लारिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है। योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, नपा अध्यक्ष मिहीलाल,धर्मेंद्र बंटी राठौर, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, प्राचार्य अमरचंद जैन, प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।







