A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

अखंड नवधा रामायण में शामिल हुईं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे //कार्तिक मास में कोसीर अंचल में भक्ति की बयार लगातार बह रही है और गांव-गांव में अखंड नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम डंगनिया में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया इस अवसर पर अंतिम दिवस सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, महाजन अनंत समिति अध्यक्ष, सुखराम अनंत, पुनिक राम अनंत, उपाध्यक्ष रंजीत रात्रे

श्याम लाल अनंत, सचिव नानहु राम, मुनि अनंत, कामेश लहरे युवा कांग्रेस नेता, श्याम जांगड़े सामाजिक कार्यकर्ता, ऊवत राम अनंत, लकेशवर रात्रे, महादेव अनंत, दूधनाथ निराला शामिल हुए जहां सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े ने प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना कि उसके बाद आयोजन परिवार ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया आगे उपस्थित ग्राम वासियों को उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए अखंड नवधा रामायण आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना दी और कहा कि प्रभु श्री राम जी के जीवन चरित्र को सुनने से मन को शांति मिलती है प्रभु श्री राम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजा माने जाते हैं चंदखुरी में माता कौशल्या की मंदिर है और छत्तीसगढ़ उनका मायका रहा है इसलिए हम सब प्रभु श्री राम को भांजा मानते हैं और भांजा का पैर छूकर प्रणाम करते हैं आप सब के द्वारा प्रतिवर्ष अखंड नवधा रामायण आयोजित की जाती है जो खुशी की बात है आप सब की मनोकामना प्रभु श्री राम अवश्य पूर्ण करेंगे ऐसी मैं कामना करती हूं।

Back to top button
error: Content is protected !!