
अनेतिक संबंध के चलते ऐक माहिला ने की पती की हत्या
पुणे अनैतिक संबंध के चलते एक महिला द्वारा अपने प्रेमी की मदद से पति की गला घोंटकर हत्या करने की घटना कात्रज इलाके में हुई। इस घटना के बाद महिला ने अपने पति की आत्महत्या की झूठी कहानी रची. लेकिन जांच में पता चला कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है. इसके बाद भारती यूनिवर्सिटी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मारे गए व्यक्ति की पहचान गोपीनाथ बालू इंगुलकर (उम्र 37, निवासी सालचिया माता मंदिर के पास, कात्रज) के रूप में हुई है। इस मामले में गिरफ्तार संदिग्धों में पत्नी रानी गोपीनाथ इंगुलकर (उम्र 32) और नितिन शंकर ठाकर (उम्र 45, निवासी कुरान, जिला वेल्हा) हैं।वंदे भारत लाईव्ह न्यूस पुणे प्रतिनिधी राजू बावडीवाले