

पुलिस द्वारा अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने तथा उनके कृत्यों का महिमामंडन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व लगातार कार्रवाई जारीती ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में
पुलिस द्वारा अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने तथा उनके कृत्यों का महिमामंडन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व लगातार कार्रवाई जारी।
अभियान के दौरान पुलिस थाना बडू पर चार व्यक्ति को डिटैन किया गया।
डिटेन किए गये व्यक्ति इस्टाग्राम आईडी से जुड़े होकर अपराधियों के फॉलावर्स बने हुये है।
कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेष देना है कि अपराध और अपराधियों का समर्थन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा









