A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अफवाह फैलाने पर 54 सोशल मीडिया अकाउंट पर एफ आई आर

लखनऊ। महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 54 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जो भ्रामक और फर्जी वीडियो पोस्ट करके अफवाह फैला रहे थे। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि महाकुंभ को बदनाम करने के लिए इनमें से कुछ अकाउंट से ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए जिनका महाकुंभ से तो दूर भारत से भी कोई वास्ता नहीं था। कुछ अकाउंट पर मिस्र की आग को महाकुंभ की आग बताया गया। इस मामले में 5 इंस्टाग्राम अकाउंट, एक एक्स अकाउंट और एक यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई हुई है। इतना ही नहीं पटना के वीडियो को महाकुंभ का बताने वाले 7 फेसबुक और 8 एक्स अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस इससे पहले भी भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई कर चुकी है। अब तक 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। डीजीपी ने सभी से की अपील कि फेक वीडियो और फर्जी खबरों को पोस्ट और शेयर न करें। कुंभ मेला पुलिस ने एक पोस्ट में बताया, साल 2024 में बिहार के पटना के एक वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई गई। इस मामले में विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कुंभ मेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि वो तथ्यों को सत्यापित किए बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें। इसी तरह साल 2020 में मिस्र के काहिरा में लगी को महाकुंभ से जोड़ा गया। पुलिस ने एक पोस्ट में बताया, काहिरा में लगी आग के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने वाले अभी तक चिन्हित 7 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कुंभ मेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

Back to top button
error: Content is protected !!