

मध्यप्रदेश निवाड़ी ,‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात से इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया गया।
ग्वालियर में हुआ राज्य स्तरीय ग्रोथ समिट
केंद्रीय गृह मंत्री मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री ने की अध्यक्षता
मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सराहना
अन्य राज्यों के लिए बनेगा मॉडल – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” की शुरुआत राज्य के संतुलित और समुचित विकास की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
निवेशकों को सौंपे गए आशय पत्र
लेटर ऑफ अलॉटमेंट एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
ग्रोथ समिट के दौरान माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योगपतियों और निवेशकों को आशय पत्र, ‘लेटर ऑफ अलॉटमेंट’ तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
निवाड़ी जिले को मिला औद्योगिक प्रोत्साहन
पृथ्वीपुर के उद्योगपति को मूंगफली प्रसंस्करण इकाई की स्वीकृति
ग्वालियर में आयोजित ग्रोथ समिट के अवसर पर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी उद्योगपति श्री सोमदत्त गुप्ता को इंडस्ट्रियल एरिया जेर, जिला निवाड़ी में ₹200 लाख की लागत से मूंगफली प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने हेतु एमएसएमई विभाग द्वारा भूमि आवंटन की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने दी शुभकामनाएं
स्थानीय उद्योगों को मिलेगा नया बल
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री सोमदत्त गुप्ता को मंच से आशय पत्र, लेटर ऑफ अलॉटमेंट एवं ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कहा गया कि ऐसे उद्योगों से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।







