इतवाउत्तर प्रदेशक्राइमगोंडागोरखपुरबलरामपुरबस्तीबहराइचराम मंदिर अयोध्यालखनऊसिद्धार्थनगर 

“अयोध्या पुलिस की बड़ी कामयाबी: कनक अस्पताल के सामने की लावारिस जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने वाले दबोचे गए”

"जमीन की धोखाधड़ी: फर्जी दस्तावेज तैयार कर सात लाख में किया था सौदा, दो अभियुक्त जेल"

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का एग्रीमेंट करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार।।

सोमवार 26 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।

अयोध्या।। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को चूड़ामणि चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और धोखाधड़ी से जुड़े साक्ष्य बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हरिशंकर वर्मा अपने पिता के इलाज के सिलसिले में फैजाबाद आता-जाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात जैतापुर निवासी अशोक कुमार शुक्ला से हुई, जिन्होंने उसे कनक अस्पताल के सामने एक लावारिस प्लॉट दिखाया। हरिशंकर ने जब ऑनलाइन जांच की, तो वह जमीन अकबरपुर निवासी ‘मनीराम’ के नाम दर्ज मिली।

जमीन हड़पने की नीयत से हरिशंकर ने अपने भांजे के जरिए बस्ती निवासी अजय कुमार से संपर्क किया। दोनों ने मिलकर साजिश रची और अजय कुमार के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसका नाम बदलकर ‘मनीराम’ कर दिया। इसके बाद, अजय को असली मालिक बताकर जगदम्बा प्रसाद नाम के व्यक्ति से 130 वर्ग मीटर जमीन का सौदा 7 लाख रुपये में तय किया और बयाने के तौर पर भारी रकम ऐंठ ली।

पुलिस की कार्रवाई

क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दिनांक 24.02.2025 को दोपहर 12:20 बजे चूड़ामणि चौराहे से दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

अजय कुमार (28 वर्ष), निवासी- मरहरी मिश्र, थाना हर्रैया, जनपद बस्ती।

हरिशंकर वर्मा (30 वर्ष), निवासी- जैपालपुर, थाना हर्रैया, जनपद बस्ती।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली अयोध्या में मु.अ.स. 73/25 के तहत बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:

इस सफल कार्रवाई में उप-निरीक्षक राहुल कुमार बाजपेयी, उप-निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अजय कुमार और आरक्षी यशवीर सिंह शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!