A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

अवैध धान पर शिकंजा, कलेक्टर एसपी का आकस्मिक निरिक्षण

चित्रसेन घृतलहरे, 22 नवम्बर  2025/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने शनिवार को जिले की सीमा एवं ओडिशा बॉर्डर पर स्थित अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट कंचनपुर व अमलीपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों स्थानों पर तैनात जांच दल के अधिकारियों-कर्मचारियों से उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और रजिस्टरों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चेक पोस्टों में विद्युत व्यवस्था, रात्रि में अलाव, तथा ठंड से सुरक्षा हेतु कंबल व स्वेटर आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी निर्वाचन जैसी है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को पूरी सतर्कता और जवाबदारी के साथ ड्यूटी करनी चाहिए।

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि दोनों राज्यों से आवाजाही करने वाले आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, लेकिन अवैध धान परिवहन, कोचिया एवं संदिग्ध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने जांच दल को “पुख्ता चाक-चौबंद व्यवस्था” अपनाते हुए ड्यूटी करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम वर्षा बंसल, तहसीलदार सरिया कोमल साहू, तहसीलदार बरमकेला मोहन साहू, पुष्पेन्द्र राज, खाद्य विभाग के विद्यानंद पटेल, पुलिस, वन, राजस्व एवं मंडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!