A2Z सभी खबर सभी जिले की

अवैध पशु कटान पर पुलिस का वार 55 किलो मांस, 5 पड़वा बरामद… एक गिरफ्तार

अवैध पशु कटान पर पुलिस का वार 55 किलो मांस, 5 पड़वा बरामद… एक गिरफ्तार

हाटा कुशीनगर हाटा, अवैध पशु कटान और मांस तस्करी पर हाटा पुलिस का करारा प्रहार  , मुखबिर की एक सूचना और पुलिस की सटीक कार्रवाई ने पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी। दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 22 दिसंबर 2025 को हाटा कोतवाली पुलिस ने रहमतनगर वार्ड नंबर 23 में छापा मारा।

इस कार्रवाई में पुलिस ने
साजिद पुत्र ताहिर, निवासी रहमतनगर वार्ड नंबर 23, थाना कोतवाली हाटा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ लगी चौंकाने वाली बरामदगी—
➡️ 55 किलोग्राम अवैध मांस
➡️ पांच जीवित पड़वा
➡️ बाट-तराजू
➡️ लकड़ी का ठीहा
➡️ बांका और चाकू
➡️ 550 रुपये नकद
➡️ और एक मोबाइल फोन

प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि अभियुक्त लंबे समय से
अवैध पशु कटान में संलिप्त था।

इस मामले में हाटा कोतवाली में
मु0अ0सं0 724/2025 के तहत
➡️ धारा 325 बीएनएस,
➡️ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11,
➡️ और 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फिलहाल अभियुक्त को हिरासत में लेकर
नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है—
जनपद में अवैध पशु कटान और मांस तस्करी के खिलाफ
अभियान लगातार जारी रहेगा।

साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि
अगर कहीं भी ऐसी अवैध गतिविधि नजर आए
तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0  रामसहाय चौहान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
2. व0उ0नि0 रामचरन सरोज थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 रुपेन्द्र पाल थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
4. उ0नि0 राहुल सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 आनन्द मोहन सिहं यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
6. हे0का0 रणजीत यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
7. का0 राजकुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
8. का0 देवेश राय थाना को0 हाटा जपनद कुशीनगर
9. का0 ज्ञानेश्वर यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
10. का0 राहुल सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

Back to top button
error: Content is protected !!