
अवैध पशु कटान पर पुलिस का वार 55 किलो मांस, 5 पड़वा बरामद… एक गिरफ्तार

हाटा कुशीनगर हाटा, अवैध पशु कटान और मांस तस्करी पर हाटा पुलिस का करारा प्रहार , मुखबिर की एक सूचना और पुलिस की सटीक कार्रवाई ने पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी। दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 22 दिसंबर 2025 को हाटा कोतवाली पुलिस ने रहमतनगर वार्ड नंबर 23 में छापा मारा।
इस कार्रवाई में पुलिस ने
साजिद पुत्र ताहिर, निवासी रहमतनगर वार्ड नंबर 23, थाना कोतवाली हाटा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ लगी चौंकाने वाली बरामदगी—
➡️ 55 किलोग्राम अवैध मांस
➡️ पांच जीवित पड़वा
➡️ बाट-तराजू
➡️ लकड़ी का ठीहा
➡️ बांका और चाकू
➡️ 550 रुपये नकद
➡️ और एक मोबाइल फोन
प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि अभियुक्त लंबे समय से
अवैध पशु कटान में संलिप्त था।
इस मामले में हाटा कोतवाली में
मु0अ0सं0 724/2025 के तहत
➡️ धारा 325 बीएनएस,
➡️ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11,
➡️ और 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल अभियुक्त को हिरासत में लेकर
नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है—
जनपद में अवैध पशु कटान और मांस तस्करी के खिलाफ
अभियान लगातार जारी रहेगा।
साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि
अगर कहीं भी ऐसी अवैध गतिविधि नजर आए
तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।






