A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अहिल्या नगर जिला परिषद में मनरेगा की आढावा बैठक – मज़दूरों की मज़दूरी के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपये मंजूर, जल्द ही खातों में होंगे जमा

प्रतिनिधी राविराज शिंदे भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद महाराष्ट्र राज्य प्रदेश सचिव

जिला परिषद में मनरेगा की आढावा बैठक – मज़दूरों की मज़दूरी के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपये मंजूर, जल्द ही खातों में होंगे जमा

जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 26 सितंबर 2025 को आयोजित मनरेगा की आढावा बैठक में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी मा. सातपुते साहेब ने पदभार संभालने के बाद पहली बार जिले के रोजगार सहायक संघटना के जिला एवं तालुका पदाधिकारियों के साथ संवाद साधा।

बैठक में मुख्य रूप से निम्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई –

मज़दूरों की मज़दूरी समय पर न मिलना

रोजगार गारंटी के कामों में आ रही कठिनाइयाँ

घरकुल (आवास) व मस्टर में गड़बड़ियाँ

रोजगार सहायकों के मानधन वितरण की समस्या

युक्तधारा से जुड़े मुद्दे

मा. सातपुते साहेब ने जानकारी दी कि राज्य को मनरेगा मजदूरी के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं और जल्द ही यह राशि मजदूरों के खातों में जमा की जाएगी। EMB प्रणाली को और तेज़ करने के लिए सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है, ताकि भुगतान में देरी न हो। इस संदर्भ में महेश सरोदे साहेब ने विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में मा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी भंडारी साहेब के आदेशों के अनुसार, सभी कामों को गति देने पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल गंगावणे और जामखेड तालुका अध्यक्ष हरिभाऊ वराट भी उपस्थित थे। हरिभाऊ वराट ने रोजगार सहायकों की समस्याएँ विस्तार से रखीं और कहा कि मज़दूरी वितरण व मानधन से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए। उन्होंने रोजगार सहायकों से प्रशासन के साथ निरंतर संवाद और संगठित प्रयास करने का आह्वान भी किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!