A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगराउत्तर प्रदेश

आगरा में माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा श्री संजय कुमार मलिक जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के संम्बंध में बैठक हुई संपन्न।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

*माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा श्री संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई संपन्न*

*13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जनपदवासी अधिक से अधिक उठाएं लाभ*

आगरा-02.09.2025/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आगरा में दीवानी न्यायालय के साथ- साथ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण आगरा, समस्त परिवार न्यायालय, उपभोक्ता फोरम कोर्ट, वाणिज्य न्यायालय, लारा कोर्ट,समस्त राजस्व न्यायालय, समस्त खंड विकास कार्यालय एवं समस्त पुलिस आयुक्त कार्यालय में दिनांक 13.09.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त दिनांक को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिप्रेक्ष्य में आज माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा श्री संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा लोक अदालत का सफल आयोजन करने तथा वाद कारियो को इसका अधिकतम लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सभी न्यायिक अधिकारीगण अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित करने और उन्हें लोक अदालत हेतु संदर्भित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा यह भी कथन किया गया कि आपसी सुलह समझौते द्वारा लोक अदालत के माध्यम से जो वादों का निस्तारण होता है वह वादों के निस्तारण का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें पक्षकार के मामलों का अंतिम रूप से निस्तारण होता है । बैठक में श्री अमरजीत, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, आगरा, डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं सीनियर डिवीजन एवं जूनियर डिवीजन स्तर के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया से यह अपील किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे जिससे वादकारियों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके और लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!