
आजमगढ़ मेहनगर थाना क्षेत्र के अहियाई गांव निवासी प्रमोद चौहान35 वर्ष शनिवार सुबह अपने पत्नी और तीन वर्षी पुत्री के साथ स्कूटी से आजमगढ़ दवा लेने जा रहा थाजैसे ही वह रानी की सारा थाना क्षेत्र के कोटला बाजार में हाईवे पर पहुंचे की रानी की सराय से मोहम्मदपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी का आजमगढ़ में उपचार चल रहा है



