आज सेवा निर्वित हो रहे सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी को शॉल ओढ़ाकर, सम्मानित करते हुए उनके समर्पित सेवा, कड़ी मेहनत, और योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने अर्जित अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा करने की बात कही, जिससे संगठनात्मक संस्कृति और कार्य दक्षता का निरंतर विकास हो सके। Officदेवघर एसडीओ रवि कुमार द्वारा आगमी नववर्ष 2026 समारोह के अवसर पर पिकनिक आदि के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आमजनों से निम्न अनुरोध हैं ….. 1.खतरनाक स्थानों जैसे गहरें पानी, तेज धाराओं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से बचें। 2.बीमार एवं अस्वस्थ व्यक्तियों से अनुरोध है कि चिकित्सकीय सलाह के पश्चात् ही ठंड को देखते हुए घर से बाहर निकलें। 3.बड़े और भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर बच्चों का स्वयं देख-भाल करें ओर घ्यान केंद्रित रखते हुए निगरानी करते रहें। 4.नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करें। 5.किसी प्रकार का घातक हथियार भाले, गड़ासे, कट्टे, अस्त्र-षस्त्र आदि का धारण व उपयोग या प्रदर्शन नहीं करें। 6.समारोह के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी व्यक्ति विशेष के चरित्र, धर्म, जात, व्यवहार या निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। 7. उक्त समारोह में इस बात का ध्यान रखेंगे कि आम जनता को किसी प्रकार का कोई हानि व असुविधा न हो। 8.अश्लील गाना नहीं बजायें। 9. पिकनिक मनाने के पश्चात् स-समय यथा हो सके तो ठंढ़ को देखते हुए 05:00 बजे अपराह्न तक अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाय। 10. किसी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटन स्थल के संचालक या जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करें। 11. दो-पहियाँ वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहियाँ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें। 12. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे गतिसीमा, मोड़ और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेतक के अनुसार गाड़ी को चलाए एवं यातायात नियमों का पालने करें। 13.पिकनिक स्थलों पर दर्शाये गये दिशा-निर्देश का पालन करें। 14. पिकनिक स्थलों पर यत्र-तत्र वाहन को नहीं खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से रखेआज सेवा निर्वित हो रहे सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी को शॉल ओढ़ाकर, सम्मानित करते हुए उनके समर्पित सेवा, कड़ी मेहनत, और योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने अर्जित अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा करने की बात कही, जिससे संगठनात्मक संस्कृति और कार्य दक्षता का निरंतर विकास हो सके। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhandआज सेवा निर्वित हो रहे सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी को शॉल ओढ़ाकर, सम्मानित करते हुए उनके समर्पित सेवा, कड़ी मेहनत, और योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने अर्जित अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा करने की बात कही, जिससे संगठनात्मक संस्कृति और कार्य दक्षता का निरंतर विकास हो सके। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand
आज सेवा निर्वित हो रहे सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी को शॉल ओढ़ाकर, सम्मानित करते हुए उनके समर्पित सेवा, कड़ी मेहनत, और योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने अर्जित अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा करने की बात कही, जिससे संगठनात्मक संस्कृति और कार्य दक्षता का निरंतर विकास हो सके।
पाली आंगनबाड़ी व शहीद नगर रामलीला मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
31/12/2025
ऋषिकेश : बच्चे के गले में फंसी पिन को जटिल प्रक्रिया द्वारा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निकाला
31/12/2025
नूरपुर (बिजनौर ) दो गौकशों को करके लंगड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
31/12/2025
अटल जी में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी थी : रजनीकांत सिकंदराराऊ में विधायक के आवास पर हुआ अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन
31/12/2025
वाजपेई की राजनीतिक यात्रा सत्य को स्थापित करती है
31/12/2025
शराब पीकर अभद्रता का आरोप, तहरीर दी
31/12/2025
प्रदर्शनी में उमड़ी लोगों की भीड़
31/12/2025
विश्वहिंदू परिदस पुरदिल नगर
31/12/2025
नगर पंचायत पुरदिलनगर चैयरमैन हर्षकान्त कुशवाहा की अध्यक्षता, ईओ संदीप सारस्वत व सभासदो की मौजूदगी में बोर्ड बैठक में तालाब सौन्द्रीयकरण, जल निकासी, अन्त्येष्टि स्थल सौन्द्रीयकरण पर हुआ मंथन, विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्व सम्मती से हुये पारित
31/12/2025
धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे सरपंच-सचिव, जनपद पंचायत कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार, ठंडे बस्ते में जांच
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!