
रामगढ़:आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (ब्लॉक प्रोसेस लैब) का समापन मंगलवार को प्रखंड सभागार, रामगढ़ में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को अभियान की कार्ययोजना एवं उद्देश्यों से अवगत कराना तथा उन्हें ग्राम स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तैयार करना था।समापन दिवस पर प्रशिक्षण दल के सदस्य ब्रजेश कुमार (प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी) एवं अक्षय आनंद (बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग) ने सभी प्रशिक्षार्थियों को अभियान से जुड़ी योजनाओं, पंचायत स्तर पर उनकी भूमिका एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बाल संरक्षण दल के प्रतिनिधियों ने बाल विवाह एवं बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की तथा इन्हें रोकने के लिए सामूहिक पहल की आवश्यकता पर बल दिया।प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में सभी मास्टर ट्रेनरों से अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान ग्राम स्तर पर समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य कर इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएँ।समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों द्वारा अभियान की सफलता हेतु सामूहिक शपथ-ग्रहण किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।गौरतलब है कि इसके पूर्व 02 सितम्बर को उन्मुखीकरण कार्यशाला तथा 08 सितम्बर को प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आयोजित किया गया था।