
अयोध्या
जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज में स्थित पुलिस चौकी से मात्र 500मीटर पर स्थित रानी सती 
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित होने की खबर सूत्रों द्वारा मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुल दीप सिंह के नेतृत्व में पहुँची पुलिस टीम द्वारा छापामारी मै धंधे से जुड़ी 12महिलाओं के साथ साथ गेस्ट हाउस संचालक को भी गिरफ्तारहोने की खबर मिली है।जोकि सूत्रों की माने तो विगत कई वर्षों से यह सेक्स रैकेट उक्त गेस्ट हाउस में चल रहा था। जो सीओ सिटी के नेतृत्व में बीती रात करीब 12बजे इसका भंडा फोड़ हुआ।जिसका खुलासाsp सिटी अयोध्या ने किया है।


















