
डीडवाना-कुचामन —
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए बड़ी राहत का सबब बन रहे हैं।
इसी क्रम में एक ऐसा ही वाकया सामने आया 20 सितम्बर को पंचायत समिति डीडवाना की ग्राम पंचायत सानिया में आयोजित हुए ग्रामीण सेवा शिविर में। इस शिविर का जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत द्वारा निरीक्षण किया गया , इस दौरान जिला कलक्टर के सामने ग्राम रुंवा निवासी रामपाल ने दो साल से बन्द सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन पुन: शुरू कराने का प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर डॉ खड़गावत को दिया, इस पर जिला कलक्टर ने तुरंत जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह को समाधान करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने प्रार्थी रामपाल के आवेदन की जांच की, इस दौरान पता चला की दो साल पहले रामपाल जी की पत्नी का निधन हो गया था, इस कारण गलती से विभाग द्वारा दस्तावेजों में रामपाल जी को मृत बता दिया गया था इस की वजह से उनकी पेंशन बंद कर दि गई थी। ।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में जिला कलक्टर के निर्देशन में रामपाल जी की दो सालों से बंद पेंशन पुन: शुरू की गई, और दो सालों से बकाया पेंशन का भी भुगतान उनके खाते में करवाया गया। जिस पर प्रार्थी रामपाल ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।