
दरभंगा, 09 जनवरी 2026।
आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलों में चल रही मनरेगा योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से की गई।
बैठक के दौरान आयुक्त ने तीनों जिलों के उप विकास आयुक्तों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष कैंप लगाकर अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही, लाभार्थियों का ई-केवाईसी समय पर पूर्ण कराने पर भी विशेष जोर दिया।
आयुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को मनरेगा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके और पलायन पर रोक लगे। बैठक में मनरेगा के तहत निर्मित खेल मैदानों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल मैदान युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते खिलाड़ियों के लिए यह आधारभूत संरचना आवश्यक है।
अंत में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को मनरेगा योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण विकास के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके। बैठक में आयुक्त के सचिव-सह-उप निदेशक (खाद्य) श्री सुशील कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सह योजना पदाधिकारी श्री आकाश ऐश्वर्य सहित प्रमंडल के तीनों जिलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।






















