A2Z सभी खबर सभी जिले कीमईहारमध्यप्रदेश

उचेहरा थाना में कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

कुएं में तैरता हुआ मिला शव

: मैहर,

उचेहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवीनगर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहाँ दो दिनों से लापता एक 19 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव उसके खेत में स्थित कुएं से बरामद किया गया है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

सोमवार शाम से था लापता मृतक की पहचान आशीष कोल (19 वर्ष), पुत्र चंद्रशेखर कोल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आशीष दिव्यांग होने के बावजूद काफी मेहनती था और ठेके पर खेत लेकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था. सोमवार शाम को वह अपने परिजनों से खेत में पानी लगाने (सिंचाई करने) की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा.तो परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी जब आशीष देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. सगे-संबंधियों और आसपास के खेतों में काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो थक-हारकर परिजनों ने उचेहरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कुएं में तैरता मिला शव गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्हें कुएं के पानी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना आशीष के परिजनों और उचेहरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकलवाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उचेहरा पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है या फिर महज एक दुर्घटना, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है.।

मैहर ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ कैमरा मैन राजकुमारी मिश्रा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!