
सतना : उचेहरा में आज पूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसमें उचेहरा क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिक, सैनिक परिवार और महिला प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन उचेहरा इकाई के अध्यक्ष श्री उदयभान सिंह द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। उन्होंने सबसे पहले आगंतुक अतिथियों, संगठन के जिला अध्यक्ष श्री सुनील सिंह परिहार, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सभी उपस्थित पूर्व सैनिक परिवारों का हार्दिक स्वागत किया।
सबसे पहले आपसी परिचय का सत्र रखा गया, जिससे संगठन के सदस्यों में निकटता और संवाद की भावना और मजबूत हुई। तत्पश्चात उन्होंने संगठन के प्रवक्ता को मंच पर आमंत्रित किया, जहां विभिन्न साथियों ने अपनी-अपनी बात तथ्यपूर्ण ढंग से रखी।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार मिश्रा ने संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन और एकजुटता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि —
“एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है — संगठित रहेंगे तो हर समस्या का समाधान संभव है।”
अंत में संगठन के अध्यक्ष श्री सुनील सिंह परिहार ने अब तक विभिन्न सदस्यों के लिए किए गए सहयोगों का उल्लेख किया और उपस्थित सभी साथियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दे उचेहरा इकाई के माध्यम से प्राथमिकता के साथ निपटाए जाएंगे।
समारोह में विशेष रूप से —
• स्व. विक्रमादित्य सिंह (निवासी उर्दना) की धर्मपत्नी,
• श्री बजरंगबली सिंह परिहार,
• एवं करही खुर्द से श्री महेश्वरी सिंह की धर्मपत्नी
की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा तत्काल समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।
नए वर्ष 2026 के अवसर पर आयोजित यह मिलन समारोह उत्साह, सौहार्द और एकजुटता का सशक्त उदाहरण रहा। उल्लेखनीय है कि —
छोटी इकाई होने के बावजूद करीब 80–90 सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
सुनील सिंह परिहार, मनोज मिश्रा, आर.सी. विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, अनूप सिंह, बर्मेन्द्र सिंह, राजीव प्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, अमित कुमार मिश्रा, गुरदीप मिश्रा, रिकु सिंह, मनु सिंह, विजय सिंह, बुंदेला सिंह, दिनेश सिंह, बैरै बल सिंह, विक्रमादित्य सिंह, Awadhsharan Kushwaha, अग्गू सिंह, नरेंद्र सिंह, तिलकराम प्रताप, रामकिशोर चंदेल, अंशुल शर्मा कुशवाहा, विनोद कुमार तिवारी, अविनाश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह (ईएमई), राजेश पाल सिंह, विनोद सिंह, विमल सिंह (सिग्नल्स), दिनेश प्रताप सिंह, बजरंगबली राजक, ठाकुर प्रसाद सिंह, बजरंगबली सिंह, राम सिंह, जायेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह (सेमरी), विमलेश सिंह, मान सिंह, सुखेन्द्र सिंह, बद्री सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि —
“सैनिक एकता, सैनिक सम्मान — यही हमारा मिशन है।”















