
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद जी बैरवा ने किया ‘एक कॉल की दूरी’ शॉर्ट फिल्म का पोस्टर विमोचन
जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद जी बैरवा द्वारा कल उनके कार्यालय में K3 Films और कारवां कामयाबी का के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘एक कॉल की दूरी’ का पोस्टर सहर्ष विमोचित किया गया। इस फिल्म की लेखिका और निर्देशिका ज्योत्सना कौशिक हैं।
फिल्म के प्रमोशन का कार्य पी.के. मस्त जी द्वारा किया गया, जो कि एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं और जयपुर यातायात में अवेयरनेस इंचार्ज के रूप में भी सक्रिय हैं। उन्होंने इसे जनजागरूकता के उद्देश्य से प्रमोट किया। इस अवसर पर फिल्म के मुख्य कलाकार दीपक सोनी, लेखिका-निर्देशिका ज्योत्सना कौशिक जी उपस्थित रहे।
यह फिल्म जल्द ही कारवां कामयाबी का – k3 Films यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री जी ने टीम को शुभकामनाएँ दीं और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने की दिशा में इस प्रयास की सराहना की।