
श्रावणी मेला के 19वें दिन मंगलवार को उपायुक्त श्री अभिजीत सिन्हा ने बासुकीनाथ मेल क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कतार में अधिक देर तक खड़ा नहीं रहना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध होकर जलार्पण करें, यह सुनिश्चित किया जाए।
दरअसल सोमवार को देवघर स्थित बाबा धाम में जलार्पण के उपरांत मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुँचते हैं, ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है। कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
जो श्रद्धालु कतार में खड़े नहीं रह सकते, उन्हें जलार्पण काउंटर के संबंध में समुचित जानकारी देने का निर्देश भी उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिंह द्वार स्थित स्वास्थ्य शिविर,टेंट अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें और श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की। उन्होंने सभी चेक पॉइंट्स पर विशेष नजर रखने तथा विधि-व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने हेतु सतर्क रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।