ग्राम उरमाल में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन किया गया जिसमें सातपारा के आलावा ओडिसा राज्य से देवी देवता का आगमन ग्राम पंचायत उरमाल के तत्वधान में प्रत्येक शनिवार को मवेशी बाजार बैठना का निर्णय लिया गया।
इस मड़ाई मेला देवी देवता देवी नृत्य मुख्य आकर्षण रहा जिसको देखने पड़ोसी राज्य ओडिशा से हजारों की संख्या मौजूद थे।oplus_0