A2Z सभी खबर सभी जिले की

“एक ट्राली, दो तौल और बड़ा खेल! ढाढ़ा चीनी मिल में गन्ना तौल फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम, जांच के आदेश”

“एक ट्राली, दो तौल और बड़ा खेल! ढाढ़ा चीनी मिल में गन्ना तौल फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम, जांच के आदेश”

हाटा कुशीनगर , ढाढ़ा स्थित चीनी मिल में गन्ना तौल के दौरान फर्जीवाड़े की एक सनसनीखेज कोशिश सामने आई है। मिल प्रशासन और कर्मचारियों की सतर्कता से एक किसान द्वारा एक ही गन्ने की ट्राली को दो बार तौल कराने का प्रयास नाकाम कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुरेना, पोस्ट सरिया मोहन पट्टी, जनपद कुशीनगर निवासी गन्ना किसान राम अधार कुशवाहा पुत्र प्रणाम कुशवाहा गन्ने से लदी टाली लेकर मिल पहुंचा था। आरोप है कि संबंधित किसान ने पहले से की गई तौल के दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर कर दोबारा तौल कराने की कोशिश की । इस घटना के बाद मिल परिसर में हड़कंप मच गया और पूरे मामले की गहन जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 9 जनवरी 2026 को एक किसान गन्ने से लदी ट्राली लेकर मिल पहुंचा। आरोप है कि किसान ने पहले कच्चा टोकन कटवाकर गन्ने की तौल कराई। इसके करीब दो घंटे बाद उसी गन्ने को दूसरी ट्राली के कागजात के सहारे दोबारा तौल कराने की कोशिश की गई, ताकि अतिरिक्त भुगतान प्राप्त किया जा सके। हालांकि तौल प्रक्रिया के दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी देख कर्मचारियों को संदेह हुआ।
कर्मचारियों ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए कागजात और हस्ताक्षरों की बारीकी से जांच की, जिसमें फर्जी हस्ताक्षर और दोहरी तौल का प्रयास उजागर हो गया। इसके बाद संबंधित किसान को मौके पर ही रोक लिया गया और मिल प्रशासन को सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि तौल से जुड़े दस्तावेजों में जानबूझकर हेराफेरी की गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मिल प्रशासन ने पूरे प्रकरण की सूचना कोतवाली हाटा पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मिल प्रबंधन ने भी आंतरिक जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है, जो तौल पर्चियों, टोकन व्यवस्था और पूरी प्रक्रिया की गहन समीक्षा करेगा।
गन्ना उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच टीम को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी रोकने के लिए तौल केंद्रों पर निगरानी व्यवस्था और कड़ी की जाएगी। कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं तथा तौल से संबंधित अभिलेखों की दोहरी जांच की व्यवस्था लागू की जा रही है।
मिल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गन्ना तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईमानदारी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी कीमत पर फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सतर्कता ही भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा प्रहार ।

Back to top button
error: Content is protected !!