
बदायूं इस्लामनगर: इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्राम अल्लैहपुर की मढ़ैया निवासी एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने तेल की बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली, लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने कड़ी मस्कत से उसकी जान बचाने में कामयाब रही। युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है।
युवक का नाम उदयवीर के है, जो कि अपने भाई की मृत्यु के बाद अपनी भाभी ममता के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद में था। उदयवीर का आरोप है कि भाई की मौत के बाद उसने अपने दोनों भतीजों की परवरिश की थी, लेकिन उसकी भाभी जेल से छूटने के बाद बच्चों के नाम पर जमा पैसे खुद लेना चाहती थी। उदयवीर चाहता था कि यह धनराशि बच्चों के खाते में जमा कराई जाए, लेकिन इस पर ममता ने सहमति नहीं जताई।
इसी बात का न्याय न मिलने पर नाराज हो कर बुधवार को उदयवीर ने थाना परिसर में तेल की बोतल लेकर थाना परिसर में पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। जैसे ही उसने तेल अपने ऊपर उड़ेला, मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और आत्मदाह को रोक दिया। घटना के बाद पुलिस ने उदयवीर को हिरासत में ले लिया।
भाभी से पैसों को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार, उदयवीर का अपनी भाभी ममता से पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। उदयवीर का कहना है कि उसने बच्चों की परवरिश की, इसलिए वह चाहता था कि धनराशि बच्चों के नाम पर सुरक्षित हो। लेकिन उसकी भाभी पैसे खुद लेना चाहती थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के इस कदम से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
बदायूं रिपोर्ट विवेक चौहान



