
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती एसपी ने होटल–ढाबों का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के पालन के दिए निर्देश।।
बस्ती। 20 सितम्बर 2025
शहर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह के साथ विभिन्न होटल व ढाबों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने होटल/ढाबा संचालकों को साफ तौर पर हिदायत दी कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, नशीले पदार्थों का प्रयोग, संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, लाइसेंस संबंधी नियमों का पालन, उचित निगरानी और स्वच्छता मानकों का पालन अनिवार्य है। एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त की जाए, अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाए और संदिग्ध गतिविधियों को तुरंत रोका जाए।
निरीक्षण के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।