राम मंदिर ओबरा के कमेटी का चुनाव करने को लेकर उठे प्रकरण में उपजे विवाद का शांतिप्रिय निदान करने को लेकर के लिए एसडीएम, तहसील – ओबरा को ‘ विश्व हिंदू परिषद ओबरा ‘, की तरफ से ज्ञापन सौंप कर इसका सर्वमान्य हल निकालने का आग्रह किया गया। इस विषय में उन्होंने शीघ्र ही आपस में दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर सभी के सहमति से ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।
करीब 1974 में हुई थी राम मंदिर की स्थापना, आया था अस्तित्व में
बताते चले कि बीते कुछ दिनों से ओबरा स्थित राम मंदिर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। करीब 50 वर्ष पूर्व बने राम मंदिर में कमेटी का गठन अभी तक पूर्व वत ही चलता आ रहा है। वर्ष 1974 में ओबरा नगर के वीआईपी रोड पर राम मंदिर की स्थापना हुई थी जिसमें करीब 20 कमरों की धर्मशाला भी है। इसी राम मंदिर ग्राउंड में कई वर्षो से राम लीला का मंचन भी किया जाता रहा है। तकरीबन कुछ वर्ष पूर्व इसी राम मंदिर ग्राउंड में मानस भवन का निर्माण भी किया जा चुका है। हिंदू समाज की आस्था का केंद्र होने की वजह से इस मामले को अब विश्व हिंदू परिषद की टीम ने उच्चाधिकारियों से मिलकर इस पर हो रहे विवाद को शांति पूर्वक हल कराने की मांग की है। इस दौरान तसमय प्रखंड अध्यक्ष आदित्य जयसवाल, मनोज, उमेश शुक्ला और अनिल मिश्रा जी, इत्यादि की उपस्थिति रही।