कोरियाछत्तीसगढ़

*कटगोड़ी में संभागायुक्त ने अधिकारी कर्मचारियों की लगाई चौपाल जनहित में शासन की योजनाओं का दिलाएं लाभ। डायरी में करें नोट*

 

कोरिया – जिले में आज जनपद पंचायत सोनहत के कटगोड़ी ग्राम में सरगुजा संभाग कमिश्नर श्री जी. आर. चुरेंद्र का दौरा कार्यक्रम हुआ जिसमें कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी जिला सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी एवं सोनहत अनुविभागीय अधिकारी रा. राकेश साहू समेत जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की विकासखंड स्तरीय समन्वय एवं मार्गदर्शी बैठक हुई जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए उन्होंने अपने लगभग ढाई से 3 घंटे के भाषण में शासन के समस्त योजनाओं सहित स्वछता पर भी प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पीएम आवास सहित स्वावलम्बी योजनाओं से गांव गरीब की महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बने स्वयं का रोजगार कैसे स्थापित कर सकते हैं। और किन किन योजनाओं से किस तरह का लाभ ले सकते हैं इस पर भी अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों प्रोत्साहित करें उन्होंने बताया शासन और जनता की कड़ी प्रशासन होता लोगों के बीच आपसी सामंजस्य कैसे बनाये उस पर भी काम करने की आवश्यकता है इन सारी चीजों को सभी अधिकारी कर्मचारी अपने डायरी में प्रमुखता से नोट कर लें इस तरह का सन्देश अपने पुरे भाषण के दौरान सरगुजा कमिश्नर ने समझाया।

Back to top button
error: Content is protected !!