A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

कांग्रेसियों के रैली में दिखीं एकजुटता, नेताओं ने अध्यक्ष सहित पार्षदों के लिए मांगा आशीर्वाद

रैली में कांग्रेसी नेताओं सहित सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

श्रवण साहू,कुरूद. नगर में निकाय चुनाव पूरे सबाब पर है। प्रचार के आखिरी दौर में प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ मतदाताओं के द्वार पहुंच रहे है। शनिवार को चंडी मंदिर से कांग्रेस प्रत्याशी तपन चंद्राकर ने जनसंपर्क रैली निकाल नगर भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर दूसरी बार फिर से नगर में सेवा करने का मौका देने का अपील की।

बता दें कि बीते पंचवर्षीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत कुरुद में 15 में से 13 सीट लाकर कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वही इस बार भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तपन चंद्राकर के सहज, सरल व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेने की कला ने विरोधियों को भी खासा परेशान कर रखा है।वर्तमान चुनाव में अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों का तोड़ निकाल व नगर की सरकार बचाने तपन चंद्राकर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। उनके निराले अंदाज से मतदाता भी उनके पक्ष में हो गये हैं। तपन चंद्राकर पूरे मनोयोग से मैदान में डटकर विरोधियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि पांच साल में विकास के काम करोड़ो में कार्य करवायें। जनता के हर सुख दुख मे खड़े हुए । विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर अपने करतुतो को ढंकने का प्रयास कर रही हैं।

कांग्रेस एकजुटता के साथ मैदान में

शनिवार को निकली रैली में कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय दिया। नगर के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं, पार्षद प्रत्याशीयों के साथ सैकड़ो महिलाएं रैली में शामिल हुए।प्रत्याशी तपन चंद्राकर पांच साल में 47 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने का दावा करते हुए आने वाले समय में नगरवासियों को मूलभूत समस्याओं का स्थायी हल देने की बात कह वोट मांग रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा ने कहा कि पांच साल हमारे जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया, विपक्ष के पास अनर्गल बातें करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकार सहित ज्यादातर वार्ड के उम्मीदवार फिर से जनता के सेवा के लिए उतारे गये है।

जनता के दिल मे जगह, मिलेगा आशीर्वाद

पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकार ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले एक साल में कोई उपलब्धि नहीं है। महतारी वंदन के एवज में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बिजली बिल में लूटपाट हो रहा है। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कोको पाड़ी ने कहा कि युवा तुर्क हमारे जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया है आगे भी करेंगे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ मैदान में हैं हमें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। प्रदेश प्रतिनिधि प्रभात राव मेघावाले ने कहा कि भाजपा की सरकार व विधायक होने के बावजूद क्षेत्र में रेत चोरी, नशा खोरी, अपराध में वृद्धि , भ्रष्टाचार विभागों में बढ़ रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकार व पार्षदो ने बहुत अच्छा काम करके लोगों के दिलों में जगह बनाये है जिसका प्रतिसाद मिला है।उनके प्रचार में कांग्रेस के पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नीलम चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर सहित पदाधिकारी प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!